पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से अपने अधीनस्थ कार्यालयों को राजभाषा शील्ड योजना के तहत पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं । इसी योजना के तहत जनेपप्रा को वर्ष 2013-14 से 2017-18 तक लगातार पांच वर्ष प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। आज दि. 29/07/2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संपन्न हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में मंत्री महोदय श्री सर्बानंद सोनोवाल जी के करकमलों से श्री संजय सेठी, आईएएस, अध्यक्ष, जनेपप्रा को शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। साथ में श्रीमती. मनीषा जाधव, महा प्रबंधक (प्रशासन) एवं सचिव तथा राजभाषा अधिकारी, जनेपप्रा भी उपस्थित थे|